Ranchi: डायन डईया के आरोप में 75 वर्षीय बुजुर्ग चाचा को भतीजे ने गोली मारी थी. गारू थाना क्षेत्र के साल्वे निवासी आरोपी भतीजे सुनेश्वर उराँव को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त भरतुआ बंदूक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को सूचना मिली कि गारू थाना क्षेत्र के ग्राम-साल्वे में किसी व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. जिसे परिजनों एवं ग्रमिणों के सहयोग से ईलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लेकर गया है. सूचना पर सन्हा दर्ज कर गारू थाना पुलिस मामले का सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में पता चला कि 75 वर्षीय वासुदेव भगत को उनके भतीजा सुनेश्वर उरॉव ने डायन डईया का आरोप लगाकर जान मारने के नियत से भरतुआ बंदूक से गोली मार कर जख्मी कर दिया. वासुदेव भगत के पुत्र सनित भगत के दिये आवेदन पर गारू थाना (कांड सं0-30/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में आरोपी सुनेश्वर उरॉव को गिरफ्तार किया गया.
<span;>
