Ranchi: चाइबासा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. सर्चिंग के दौरान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग किया, जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू की. जवानों को भारी देख नक्सली भाग निकले. सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गया है. इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के विष्णु सैनी एवं झारखण्ड जगुआर के सुनील धान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिप्ट कर रांची भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान सुनील धान शहीद हो गए. नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती इलाके सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा के एचसी आरओ विष्णु सैनी एवं झारखण्ड जगुआर के सीटी सुनील धान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया.