Ranchi: करीब पांच माह पूर्व नंदकिशोर साव हत्याकांड का खुलासा करते हुए चतरा के टंडवा थाना पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. भाभी से अवैध संबंध के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में मृतक का भाई भरोसी साव, पत्नी पुनम देवी, अंकित कुमार साहु और जयप्रकाश साहु का नाम शामिल है. सभी आरोपी टंडवा थाना क्षेत्र के बरकुट्टे का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर लोहे का एक हथौडी और लोहे के एक चिलोही (बैठी) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर टंडवा थाना (कांड सं0 – 91/25) में 22 मई को अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध पति स्व0 नन्दकिशोर साव का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने तथा शव को कुआँ में डाल देने के आरोप में दर्ज किया गया था. मामले के उद्भेदन के लिये टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम गहन छानबीन एवं सभी पहलुओ पर जाँचोपरांत घटना मे संलिप्त भरोसी साव, पुनम देवी, अंकित कुमार साहु व जयप्रकाश साहु को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या करने में प्रयुक्त लोहे का एक हथौडी एवं एक चिलोह को बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान मे मृतक नन्दकिशोर साव का भरोसी साव के पत्नी के साथ अवैध संबंध रहने के कारण घटना को अंजाम देने की बात कही.
