Ranchi: रांची स्टेशन पर 13 किग्रा गांजा के साथ नदिया का रहने वाला दंपत्ति को पकड़ा गया है. आरोपी बंगाल के नदिया जिले के हँसखाली थाना क्षेत्र के तारकनगर दक्षिणपाड़ा निवासी अनिमेष मंडल और उसकी पत्नी कल्पना मंडल का नाम शामिल है. आरपीएफ ने ऑपरेशन ‘नारकोस’ के तहत प्लेटफार्म संख्या 5 पर से आरोपी को पकड़ा है.
बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 1,30,000 रुपये बताह गया है. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त गांजा और आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची को सौंप दिया गया.
