Ranchi: पलामू के चैनपुर थाना पुलिस ने हसन अली हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक हसन अली आरोपी के चाचा को जान से मारने के लिए किसी से सुपारी लिया था. इसके बाद से आरोपी हसन अली की गतिविधियों पर नज़र रखने लगा. मौका देखते ही घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अपराधी में इजहार खान, सद्दाम अंसारी और मोबारक अंसारी का नाम शामिल है. तीनों चैनपुर थाना क्षेत्र के हुसैनी मोहल्ला, शाहपुर का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, तीन गोली, एक बाईक और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि 19 अक्टूबर को इबरार हजाम लिखित आवेदन के आधार पर उनके पुत्र हसन अली की शाहपुर लालगंज में गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में चैनपुर थाना (कांड सं०–204/25) में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ तथा सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. छापेमारी के क्रम में बीते रात करीब 22:30 बजे सूचना मिली कि हत्या के नामजद आरोपी इजहार खान एवं सद्दाम अंसारी बाईक से गढ़वा की ओर से शाहपुर की दिशा में आ रहे हैं. सूचना पर चैनपुर मंगरदाहा घाटी में छापेमारी दल दोनो आरोपी को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन गोली बरामद किया गया. इस संबंध में चैनपुर थाना (कांड सं०–207/25) में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक हसन अली द्वारा उनके चाचा एकराम कुरैशी को जान से मारने के लिए किसी से सुपारी ली गई थी. इस कारण सभी सतर्क हो गए और हसन अली की गतिविधियों पर नज़र रखने लगा. 19 अक्टूबर को जब हसन अली लालगंज (शाहपुर) पहुँचा, तब इजहार खान, सद्दाम अंसारी, मोबारक अंसारी  सहित अन्य 4–5 अज्ञात ने हसन अली और उसके साथी को रोक लिया, मारपीट की, उसका मोबाइल छीना और बाद में हसन अली को बाईक पर बैठाकर भीड़ से दूर ले जाकर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मोबारक अंसारी और सद्दाम अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध चैनपुर थाना में दो मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed