Patna: मुंगेर के बरियारपुर थाना पुलिस ने सर्वजीत कुमार के हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नाबालिग को निरुद्ध किया है. घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक सर्वजीत उर्फ परमजीत से नाबालिग ने नशे के लिए पैसे की मांग की थी. नही देने पर अपने दोस्त से हथियार एवं गोली लेकर 24 जून को सर्वजीत उर्फ परमजीत की हत्या कर दी. गुजरात में रहकर मजदूरी के दौरान उसे नशे की लत लगी थी. कुछ दिन पहले ही गुजरात से अपने गांव आया हुआ था. घटना में संलिप्त सहयोगी की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
विजयनगर चौक पर गोली मारकर की हत्या
24 जून को बरियारपुर क्षेत्र में विजयनगर चौक पर सर्वजीत कुमार उर्फ परमजीत को गोलीमार कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच सर्वजीत कुमार सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर मृत घोषित कर दिया. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. वही मृतक के भाई विक्रम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध बरियारपुर थाना (कांड सं0-90/25) मामला दर्ज किया गया था.
