Patna: गोरखपुर के सांसद रवि किशन को जालंधर से गोली मारने की धमकी दी गई थी. तकनीकी जांच में इसका खुलासा हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जालंधर रवाना हो चुकी है.
भोजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि सांसद रवि किशन को आरा निवासी अजय यादव नामक आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया है. सूचना के सत्यापन के उपरांत गोरखपुर पुलिस से भोजपुर पुलिस संपर्क किया. गोरखपुर पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण से संबंधित प्राथमिकी गोरखपुर जिले में दर्ज की गई है. साथ ही, जांच के क्रम में यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि धमकी देने वाला आरोपी का लोकेशन जालंधर जिले में पाया गया है. गोरखपुर पुलिस की टीम जालंधर के लिए रवाना हो गई है. भोजपुर पुलिस पूरे मामले पर सतत निगरानी रखे हुए है. तथा इस मामले में गोरखपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सांसद के सचिव को फोन कर दी गई धमकी

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गाँव का निवासी अजय कुमार यादव बताया था. आरोपी ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फ़ोन कर न सिर्फ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि खुली धमकी दी कि “रवि किशन एक ही जाति के लोगों पर टिप्पणी करते है, इसलिए गोली मार देंगे.सचिव जब कहा कि सांसद ने कभी भी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है. तो आरोपी भड़क उठा और गालियाँ देने लगा. और कहा कि मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, बिहार आओगे तो जान से मार दूँगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed