Ranchi: गुमला में डायन-बिसाही के आरोप में मां-बेटी की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस आरोपी कमलेश प्रधान को गिरफ्तार लर लिया है. पुलिस के अनुसार ग्राम जमगई डुरूटोली के स्थानीय ग्रामीणों एवं मुखिया ने रायडीह पुलिस को सूचना दी. कि जमगई के पास पुराना पानी जंगल में दो महिलाओं का शव पड़ा है. सूचना पर रायडीह थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. बरामद शव की पहचान माँ-बेटी के रूप में कई गई. मृतिका में सीता देवी (उम्र 68 वर्ष) व उसकी बेटी शांति देवी (उम्र 50 वर्ष) का नाम शामिल है. वही पुलिस हत्या के आरोप में कमलेश प्रधान को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि दोनों महिलाओं की हत्या 30 जनवरी को ही शाम के समय पुराना पानी जंगल में टांगी से मार कर किया गया. आगे बताया कि इसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती थी. मां बेटी पर ही डायन बिसाही का शक था. इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गहराई पूर्वक जाँच करते कार्रवाई में जुटी है.
