Ranchi: जमशेदपुर में एक दर्जन से अधिक थानेदार का तबादला किया गया है. एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है. अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना प्रभारी बनाया गया है। सचिन कुमार दास को एमजीएम, अविनाश कुमार को परसुडीह, बैजनाथ कुमार को जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है. मो० फैज अहमद सीसीआर, मधुसूदन डे को जुगसलाई यातायात थाना, गुलाम रब्बानी खान को पटमदा अंचल निरीक्षक, निरंजन कुमार को सीतारामडेरा, भूषण कुमार को बिष्टुपुर साईबर अपराध थाना, बिरेन्द्र कुमार को सिदगोड़ा थाना, नित्यानन्द प्रसाद को मानगो थाना, बंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना, शैलेन्द्र को यातायात थाना प्रभारी गोलमुरी, अजित कुमार मुंडा को सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है. वही पवन कुमार-1 और विवेक कु० पण्डित को पुलिस केंद्र भेजा गया है.
