Ranchi: खूंटी पुलिस की 20 टीम में शामिल 1000 हजार से अधिक जवान व अधिकारी 40 ट्रैक्टर के साथ पांच थाना क्षेत्र में करीब 330 लगे 66 करोड़ के अफीम व 74 करोड़ का डोडा नष्ट किया. खूंटी में चलाए जा रहे अभियान special drive during cultivation operation के तहत गुरुवार को अफीम प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक रूप से विनष्टीकरण का कार्य किया गया. अभियान के क्रम में खूंटी जिला के मारंगहादा क्षेत्र के वीरडीह गांव में जोनल आईजी अखिलेश झा ने विनष्टीकरण अभियान का निरीक्षण किया. आईजी के नेतृत्व में करीब 40 एकड़ खेत में लगे अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया है. वही खूँटी थाना क्षेत्र में 55 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र में 55 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र में 105 एकड़ और सायको थाना क्षेत्र में 74 एकड़ में लगे अवैध अफीम फसल को विनष्ट किया गया.
अभियान में पुलिसकर्मियों एवं वरीय पदाधिकारी विनष्टीकरण की कार्रवाई करने के साथ-साथ ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में भी जागरूक किया गया. ग्रामीणों के बीच यह संदेश भी दिया जा रहा है कि अगर किन्हीं के द्वारा अपने खेत या अन्य स्थान पर अवैध रूप से अफीम की खेती की गई है तो वह स्वयं से उक्त फसल को विनष्ट कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एवं उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *