Ranchi: लोधमा स्थित पटेल बीएड कॉलेज में गुरुवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो(CBC), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय गुमला के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस एवं संविधान दिवस पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा ने अपने संबोधन में संविधान के आदर्शों, जनजातीय गौरव दिवस की प्रासंगिकता तथा शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए.
मुख्य अतिथि के वक्तव्य के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथि वक्ताओं कांके बीएड कॉलेज के नीरज कुमार आलोक, डॉ. रितेश कुमार, डॉ. एच. एन. सिंह तथा दूरदर्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर दिवाकर कुमार ने संवैधानिक मूल्यों, शिक्षक प्रशिक्षण, जनजातीय समाज और जनसंचार की भूमिका पर अपने-अपने सारगर्भित विचार साझा किए. कार्यक्रम की शुरुआत नागपुरी वेलकम डांस एवं दीप प्रज्वलन से हुई. नागपुरी लोक नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों का ध्यान आकर्षित किया. अंत में आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ.
