Ranchi: कॉलेज के नाम पर निकली गायब लड़की को बोकारो के बीएस सिटी थाना पुलिस ने पालमपुर से बरामद कर लिया है. घर से नाराज होकर युवती चली गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को विजय कुमार पाण्डेय ने बीएस सिटी थाना में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया कि 14 अगस्त को 16 वर्षीय भतीजी बालीडीह स्थित विस्थापित कॉलेज जाने को कहकर घर से निकली जो अबतक घर वापस नहीं लौटी है. आशंका है कि किसी अज्ञात ने भतीजी को अगवा कर लिया है. गुमशुदा की सकुशल बरामदगी के लिये एसपी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन एवं बीएस सिटी थाना प्रभारी को टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया. छापामारी दल मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गुमशुदा बालिका को नई दिल्ली पालमपुर से बरामद किया गया. तथा उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया.
