Ranchi: लापता दंपती का खेतो में पानी जाने से रोकने के विवाद में हत्या कर शव को दफना दिया गया था. खरसावां थाना पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने इसका खुलासा किया है. आरोपी के निशनदेही पर जंगल से शव को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में लोथो सरदार, गोन्दो सरदार और बुन्दिया सरदार का नाम शामिल है. तीनों खरसावां थाना क्षेत्र के चंतनपुर का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के असार चैतनपुर निवासी भीम सरदार ने लोथो सरदार, गोन्दो सरदार और बुन्दिया सरदार के विरुद्ध उनके माता पिता का अपहरण करने के आरोप में खरसावां थाना (कांड सं0-75/25) में मामला दर्ज कराया था. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के निशानदेही पर अपहृत ठाकुर सरदार और उसकी पत्नी चाँदमनी मुण्डा का दफनाया हुआ शव को खरसावां थाना क्षेत्र के रायजामा पहाड़ के पुण्डीलोवा के चैतनपुर टोला के जंगल से बरामद किया गया. आरोपी में घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. साथ ही बताया कि ठाकुर सरदार ने लोथो सरदार, गोन्दो सरदार एवं बुन्दिया सरदार के खेतो में पानी जाने से रोक दिया था. इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
