Patna: सरकारी आवास में नाबालिक लड़के के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. हालांकि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी में शामिल विभाग के चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बेगूसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक टाउन थाना को बीते मंगलवार को दिन में सूचना मिली कि पीएचईडी सरकारी आवास में एक व्यक्ति ने नाबालिक लड़के के साथ यौन शोषण किया है, जिसे पकडा गया है. सूचना पर टाउन थाना पुलिस दलबल के साथ पीएचईडी सरकारी आवास स्थित स्थल के पास पहुँचकर मामले की जाँच की. आसपास जुटे स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिक लड़के को पीएचईडी के चपरासी मो अब्दुल मजिद ने बहला-फुसला कर अपने सरकारी आवास में ले गये एवं बच्चे के साथ यौन शोषण किया. पुलिस टीम पीड़ित नाबालिक लड़के से पुछताछ करते हुए आरोपी चपरासी मो अब्दुल मजिद को कब्जे में लिया. घटना स्थल की जॉच एफएसएल टीम से करायी गयी. तथा पीड़ित लड़के एवं आरोपी मो अब्दुल मजिद का मेडिकल जॉच सदर अस्पताल में कराया गया. और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में टाउन थाना (कांड सं0-181/25) में मामला दर्ज किया गया है.
