Patna: हथियार तस्कर के निशानदेही पर गयाजी पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. वही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बेलांगज थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी राजीव कुमार और समसपुर निवासी सोनु आलम उर्फ सोनु खान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर वेल्डिंग मशीन, बेल मशीन, रेलवे लाईन का कटा हुआ पटरी, कटर मशीन, ड्रिलिंग मशीन, वाल्व स्प्रींग, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ी, बेल बनाने वाला पीन, वेल्डिंग रोड, हमना ब्लेड, पीलास, स्क्रू ड्राईवर, रेती, छेनी, आरा ब्लेड, एल्यूमिनीयम का चौड़ा पाईप, मोबाईल और बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाकंद थाना क्षेत्र के नौगढ़ मोड़ के समीप अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा अवैध हथियारों की क्रय-विक्रय करने के लिये आने वाले है. सूचना पर डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम नौगढ़ मोड़ के समीप तलाशी एवं वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. तभी दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. भाग रहे आरोपी राजीव कुमार व सोनु आलम उर्फ सोनु खान को पीछा कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में बाईक के सीट के नीचे से 1 नवनिर्मित देशी कट्टा एवं 2 मोबाईल फोन बरामद हुआ. राजीव कुमार ने पुछताछ के क्रम में बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाते है. तथा इसी संदर्भ में आज हथियारों के क्रय-विक्रय के संबंध में यहाँ पहुँचे थे. राजीव के निशानदेही पर शेखपुरा गांव स्थित घर में पुलिस छापेमारी कर हथियार बनाने का समान बरामद किया. इस संबंध में चाकंद थाना में मामला दर्ज किया गया है. वही संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी जारी है. पकड़े गये आरोपी का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.
