Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में आगामी 19-20 अप्रैल को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में होने जा रहें भारतीय वायु सेना की एयर शो को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया.
19 अप्रैल को विशेष रूप से स्कूली बच्चों को इस भव्य एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है. शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह- 8:30 तक सभी को अपना-अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है. सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी.

सारी चीजें व्यस्थित तरीके से कराने का निर्देश

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस एयर शो में सारी आवश्यक तैयारी को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ क्रमवार समीक्षा करते हुए गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, होडिंग, साईनेज, सीटिंग अरेंजमेंट एवं अन्य सारी चीजें व्यस्थित तरीके से कराने का निर्देश दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों रहेंगे तैनात

कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
बता से कि भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में होने जा रहा है. जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा. एयर शो को लेकर सारी आवश्यक इंतजाम को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सभी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

इस बैठक में एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, डीएसपी HQ-1 अमर कुमार पाण्डेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह एवं एयर फ़ोर्स के अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed