Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मंगलवार को अवैध खनन के रोकथाम के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सर्वप्रथम डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रांची जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27 जनवरी तक अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण को लेकर विभिन्न थानों में 433 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 120 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही 84.45 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है. डीएमओ ने बताया कि अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 421 वाहनों को भी जब्त किया गया और 122 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर रोक सुनिश्चित करें – मंजूनाथ भजन्त्री

डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बालू खनिज के अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के सहयोग से अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर रोक लगाने को कहा. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार ने सभी सीओ से कहा कि कार्रवाई के लिए पुलिस बल की आवश्यकता हो तो ससमय जानकारी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed