Ranchi: खेलगांव खेलगांव परिसर के समुचित रख-रखाव एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, उपसमाहर्ता नजारत, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं जेएसएसपीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी स्टेडियम के नियमित रख-रखाव, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खेलगांव राज्य का महत्वपूर्ण खेल परिसर है, अतः यहां उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं के रख-रखाव में विशेष ध्यान दें.

बैठक में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने स्टेडियम परिसर की नियमित मॉनिटरिंग, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता, मैदानों की गुणवत्ता बरकरार रखने, खिलाड़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, क्षतिग्रस्त उपकरणों के तत्काल मरम्मत, प्रतिस्थापन तथा परिसर में प्रवेश-नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया. डीसी ने कहा कि खेलगांव परिसर राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है, इसलिए इसके रख-रखाव में पारदर्शिता, तत्परता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed