Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में रविवार को बांका पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि बाँका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. आज हम इसके निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को देखने गये. इसके अलावे बाँका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 का चौड़ीकरण किया जायेगा. सुल्तानगंज से दर्दमारा बोर्डर तक काँवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या-22 का चौड़ीकरण किया जाएगा. अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. बाँका जिला अन्तर्गत कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गाँव में एक नया चेक डैम बनाया जायेगा. कटोरिया में पूर्व से उपलब्ध लगभग 193 एकड़ सरकारी भूमि एवं आवश्यकतानुसार लगभग 37 एकड़ भू-अर्जित जगह पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा. गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम में पहुँचाया जायेगा. बाँका जिले में बौंसी एवं बराहाट प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के चौथे चरण मे बांका जिले को 362 करोड़ 75 लाख 77 हजार रुपये की लागत से कुल 178 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 128 करोड़ 50 लाख 94 हजार रुपये की लागत से 181 योजनाओं का उद्घाटन तथा 234 करोड़ 25 लाख 83 हजार रुपये की लागत से 17 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत स्थित स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम), बाबरचक का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया. लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज, बाबरचक का भ्रमण कर उपलब्ध करायी गई बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. स्मार्ट विलेज बाबरचक के भ्रमण के के क्रम क्रम में में मुख्यमंत्री ने ने नवनिर्मित खेल मैदान का उद्धघाटन कर निरीक्षण किया.
