Ranchi: अजरबैजान से गिरफ्तार कुख्यात मयंक सिंह को एटीएस रिमांड पर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने मयंक सिंह से पूछताछ की. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक मयंक सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसे झारखंड के लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, रांची समेत आधा दर्जन जिले का टारगेट मिलता था. इन जिलों में फोन कर रंगदारी की मांग करता था. मयंक सिंह के विरुद्ध रांची, लातेहार, चतरा, हजारीबाग समेत अन्य जिलों में 42 मामले दर्ज है. कुख्यात अमन साहू गिरोह का एक प्रमुख सदस्य राजस्थान में रहने वाले अन्य गैंगस्टरों के साथ संपर्क बनाने में अहम भूमिका निभाता है. मयंक सिंह कई राज्यों में वांछित हैं और इनके तार बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं. स्थानीय मददगारों और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान उसने कई राज उगले हैं. कोयला कारोबारियों को रंगदारी के लिए फोन करता था और दहशत फैलाने के लिए घटनाओं को अंजाम दिलवाता था.

अजरबैजान से गिरफ्तार कुख्यात मयंक सिंह प्रदेश की सुर्खियों में

मयंक सिंह को पिछले साल अक्टूबर में आजरबैजान के दातू में गिरफ्तार किया गया था. दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कीं गई. इसके बाद एटीएस एसपी ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में झारखंड लाया गया. झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है. झारखंड लाने के बाद रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामगढ़ जेल से मयंक सिंह को रांची के धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया. झारखंड लाने के बाद मयंक सिंह प्रदेश की सुर्खियों में है. मयंक सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई हैरान भरे बड़े खुलासे होने है. संभावना है कि इस पूछताछ में पुलिस को और अहम जानकारियां मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *