Patna: गया के गुलारियाचक ओवर ब्रिज के नीचे कार सवार को मगध मेडिकल थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी हदहदवा महादेव का अकेले दर्शन आए युवक-युवतियों को निशाना बनाता था. गिरफ्तार आरोपी में सोनु शर्मा और बिंदु कुमार का नाम शामिल है. दोनो आरोपी विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक का रहने वाला है. आरोपी के पास से 1 देशी कट्टा. 2 गोली, 1 नकली खिलौना पिस्टल, 2 मोबाईल और कार पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक आल्टो कार सावर दो संदिग्ध हथियार लेकर गुलरियाचक की ओर जा रहा है. सूचना पर मगध मेडिकल थाना पुलिस दलबल के साथ गुलारियाचक ओवर ब्रिज के नीचे पहुँचकर वाहन चेकिग में जुट गई. इसी क्रम में आल्टो कार सवार संदिग्ध पुलिस को देख गाड़ी घुमाकर भागने लगा. जिसे पीछा कर पकड़ा गया. सोनु शर्मा के पास से एक मोबाईल, बिंदु कुमार के पास 1 मोबाईल, 1 देशी कट्टा एवं 2 गोली तथा ड्राइविंग शीट के नीचे छुपा कर रखे एक नकली खिलौना पिस्टल बरामद किया गया. बरामद आर्म्स के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि हथियार का भय दिखाकर सड़क पर लूटपाट के साथ हदहदवा महादेव दर्शन करने आये अकेले युवक या युवतियों को डरा धमका कर पैसा एवं कीमती आभुषण छिनने में उपयोग करते है. इस संबंध में मगध मेडिकल थाना (कांड सं0-339/25) में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
