Ranchi: रंगदारी मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता को पलामू के शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हरी तिवारी उर्फ धीरेंद्र कुमार तिवारी शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा नियर देवी मंडप का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक एटीएम कार्ड, धीरेन्द्र कुमार तिवारी व सुमीत कुमार के नाम से अलग अलग आधार कार्ड और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
बता दे कि पलामू जिले के बैरिया स्थित केके मेमोरियल स्कूल के बगल में खाली मकान में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे सुजीत सिन्हा गिरोह के आधा दर्जन अपराधी को पुलिस 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इनमे बिहार के औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा निवासी प्रिंस कुमार, गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतवाड़ी मोहल्ला निवासी अमित कुमार शर्मा उर्फ सोनू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सौरभ सिंह, गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मेरौनी निवासी अमित चौधरी उर्फ ऋतिक चौधरी, मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय और पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के महुदडवा निवासी समीर अंसारी उर्फ नसरू का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 7.65 mm लोडेड 2 पिस्टल, 7.65 mm खाली 1 मैगजीन, 7.65 mm की 4 गोली, 9 mm की 7 गोली, 11 मोबाइल, 10,130 रुपये नगद और बैग कपड़े पुलिस ने बरामद किया था. पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सभी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य हैं और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे. साथ ही हरि तिवारी का नाम अपने मुख्य साजिशकर्ता सहयोगी के रूप में बताते हुए घटना स्थल से भागने का बात बताया था. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
