Patna: आरोपी के साथ गाली-गलौज करने वाले मधुबनी के हरलाखी थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बेनीपट्टी एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है. वही थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को हरलाखी थाना (कांड 106/25) में दर्ज करते हुए एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. थानाध्यक्ष का आरोपी के साथ गाली-गलौज के साथ अनुचित बात की शिकायत एसपी से की गई. शिकायत मिलने के बाद मधुबनी एसपी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ को मामले की जांच का जिम्मा दिया. जांच रिपोर्ट में हरलाखी थानाध्यक्ष के आरोपी के साथ गाली-गलौज व अनुचित बातचीत की पुष्टि हुई. इसके बाद एसपी कठोर कार्रवाई करते हुए हरलाखी थानाध्यक्ष एसआई जितेंद्र सहनी को निलंबित कर दिया. एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया.
