Patna: मधुबनी के मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में हुए डकैती मामले में गश्ती पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया है. कलुआही थाना के गश्ती पदाधिकारी एसआई संतोष कुमार, सिपाही बिपिन कुमार एवं चौकीदार मो0 शमीम को निलंबित किया गया. वही कलुआही थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मामले के उद्भेदन के लिये मधुबनी एसपी ने एसडीपीओ सदर-2, मधुबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है. गठित टीम घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकाने पर छापामारी में जुट गई है.
कर्मियों के साथ मारपीट कर 1.5 लाख ले गये अपराधी
जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को संध्या करीब 4:30 बजे कलुआही थाना क्षेत्र के ग्राम मधेपुर में इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी मधेपुर से पांच बाईक सवार अज्ञात अपराधी हथियार का भय दिखाकर गैस गोदाम में मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए 1.5 लाख रुपए एवं 02 मोबाइल ले गए. इस संदर्भ में कलुआही थाना (कांड संख्या-152/25) मामला दर्ज किया गया है.
