Ranchi: कोडरमा-गिरिडीह रोड में निरूपहाडी के पास आलू लदे पिकअप वैन से डोमचांच थाना पुलिस ने शराब जप्त किया है. हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार गुप्त सूचना मिली कि डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सडक के रास्ते एक पिकअप वैन (JH10CT 2907) से अवैध अंग्रजी शराब की बडी खेप जाने वाली है। सूचना पर डोमचांच थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कोडरमा-गिरिडीह रोड में निरूपहाडी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रही एक पिकअप वैन के चालक पुलिस को देखकर दूर में ही रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे वाहन को खडा कर भाग गया. पुलिस पिकअप वैन की तलाशी में डाला में आलु के बोरों के बीच में छुपाकर रखा हुआ विभिन्न कंपनियों 1258 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इस संबंध में डोमचांच थाना (कांड सं०-12/26) में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि जप्त शराब की आपूर्ति कहाँ से की गई थी, इसे कहाँ पहुँचाया जाना था तथा इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. नेटवर्क से जुडे आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed