Ranchi: बोकारो चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक नवंबर को बोकारो पुलिस, झारखंड एटीएस व बिहार मद्य निषेध इकाई ने संयुक्त अभियान चला कर अवैध शराब अड्डा का भंडाफोड किया. धंधे से जुडे इंटरस्टेट गिरोह के 11 शराब तस्कर को 14 लाख के अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य सरगना गोपाल सिंह फरार है. मौके पर से पुलिस विभिन्न ब्रांड के 10 लग्जरी कार, तीन बाइक, नौ मोबाइल्र, शराब निर्माण सामग्री जब्त किया. निर्मित शराब को झारखंड के विभिन्न जिला में खपाया जाता है. साथ ही बिहार चुनाव में प्रयोग किया जाना था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नवंबर की रात पता चला कि जोड़ामंदिर नन्दुआ स्थान में करकट के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. यह स्थल इंटरस्टेट अवैध शराब निर्माण गिरोह के चीरा चास निवासी गोपाल सिंह का है. सूचना पर बोकारो एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी में 11 संदिग्ध शराब निर्माण कार्य के साथ निर्मित शराब का पैकिंग कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि अवैध विदेशी शराब निर्माण व बिक्री का मुख्य सरगना गोपाल सिंह है.
गिरफ्तार आरोपी और बरामद समान
गिरफ्तार आरोपी में यदुवंश नगर चास निवासी सरगना गोपाल सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह, सेक्टर नौ के शिवजी गुप्ता, चास मुफस्सिल थाना के नावाडीह निवासी गणेश गोराई, बिहार कॉलोनी चास निवासी रितेश कुमार सिंह, पिंड्राजोरा के बहादुरपुर निवासी उत्तम गोराई, राम नगर कॉलोनी चास के संजीव कुमार, राम नगर कॉलोनी चास निवासी रोहित कुमार, स्वर्णकार मोहल्ला चास निवासी बजरंग स्वर्णकार, यदुवंश नगर चास के विकास कुमार, नंदुआ स्थान चीरा चास निवासी सन्नी कुमार, प्रभात कॉलोनी चास निवासी चंदन कुमार सिंह शामिल है. मौके पर से 17 लाख मूल्य के आइकोनिक ह्वाइट का 21 कार्टून, इमपीरियल ब्लू के 16 कार्टून, बोतल का ढक्कन 450 पीस, ढक्कन लगानेवाला दो मशीन, 30 लीटर का छह गैनल में भरा स्प्रीट, 30 लीटर वाले आठ गैलेन में अवैध निर्मित शराब, 360 लीटर स्प्रीट व 1563 लीटर विदेशी शराब, सफेद रंग का बिना नंबर प्लेट का कार, विभिन्न राज्यों के निंबधन लगा आठ कार (JH09M-8856, JH05U-8228, BR01JP-5938, JH09G-3994, HR30G-7879, BR17F-4842, JH09B-6235, WB02X-1308), एक पिकअप गाडी (JH10CR-4465), तीन बाइक, विभिन्न कंपनियों के नौ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
एक वर्ष पूर्व डीसी के निर्देश पर फैक्ट्री का हुआ था खुलासा
बोकारो चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का 25 सितंबर 2024 को खुलासा हुआ था. गुप्त सूचना पर डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह की देखरेख में फैक्ट्री का खुलासा किया गया था. अर्द्धनिर्मित भवन में चल रहे शराब फैक्ट्री का संचालन यदुवंश नगर चास निवासी पिता गोपाल सिंह और उसका पुत्र सौरव सिंह करता था. इसको लेकर चीरा चास थाना में उत्पाद निरीक्षक सन्नी ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है.
