Ranchi: झारखण्ड में कुड़मी समाज आदिवासी का दर्जा दिए जाने की अपनी पुरानी मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन 20 सितंबर से शुरू कर दिया है. आदिवासी कुड़मी समाज मंच के आह्वान पर शनिवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में कुड़मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए और रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया. कई जगह पर पुलिस के साथ नोक-झोक भी हुई. आंदोलन के वजह से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी राँची के पास स्थित राय रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. गिरिडीह के पारसनाथ और बोकारो के चंद्रपुरा, धनबाद के प्रधानखांता समेत कई स्टेशन और रेलवे लाईन पर सैंकड़ों आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया. जिससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

ये ट्रेन रहेगी रद्द

  1. ट्रेन संख्या 18619 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 18616 हटिया – हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 68036 हटिया – टाटानगर मेमू, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन संख्या 58665 हटिया – सांकी पैसेंजर, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  6. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा – हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  7. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची वनांचल एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 को रद्द रहेगी.
  9. ट्रेन संख्या 18602 हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2025 को रद्द रहेगी.
  10. ट्रेन संख्या 20887 रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2025 को रद्द रहेगी.
  11. ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2025 को रद्द रहेगी.
  12. ट्रेन संख्या 20898 रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2025 को रद्द रहेगी.
  13. ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2025 को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनो का आशिंक समापन

  1. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 का बिरराजपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.
  2. ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर – बरकाकाना मेमू पैसेंजर, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 का सुईसा स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा.

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेन

  1. ट्रेन संख्या 07256 चर्लपल्ली – पटना स्पेशल (वाया – रांची), यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/09/2025 अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी – कटनी – सतना – प्रयागराज छिवकी – मिर्ज़ापुर – पंडित दीन दयाल उपाध्याय – बक्सर – आरा – पटना होकर चलेगी.
  2. ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा – जसीडीह एक्सप्रेस (वाया – रांची), यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/09/2025 अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी – कटनी – सतना – प्रयागराज छिवकी – मिर्ज़ापुर – पंडित दीन दयाल उपाध्याय – बक्सर – आरा – पटना – झाझा – जसीडीह होकर चलेगी.
  3. ट्रेन संख्या 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/09/2025 अपने निर्धारित मार्ग रांची – टाटीसिलवे – मेसरा – बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी होकर चलेगी.
  4. ट्रेन संख्या 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 अपने निर्धारित मार्ग रांची – मूरी – बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी होकर चलेगी.
  5. ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2025 अपने निर्धारित मार्ग रांची – मूरी – कोटशिला – बोकारो स्टील सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी होकर चलेगी.

 

नोट:- कई और भी ट्रेन है जिसको रद्द किया गया है, या मार्ग बदले गये है. कुछ का आशंकि समापन किया गया है. कृपया यात्रा से पूर्व रेलवे से जानकारी लेकर घर से निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed