Patna: गायघाट के संभावित मुखिया प्रत्याशी की हत्या करने के लिए 3 लाख का सुपारी लेने वाला कीलर को मुजफ्फरपुर के गरहां ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेलागोपी निवासी गौरव निखिल, अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट चौक के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ रवि और दादर कोलहुआ के रहने वाले सावन कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 3 पिस्टल, 4 गोली, 49 पुड़िया स्मैक, एक मोबाईल और बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरहां ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि सुपारी लेकर हत्या करने के लिए तीन अपराधी अपराध की योजना बना रहे है. सूचना पर गरहां थाना पुलिस टीम भ्रमणशील होकर सघन जांच अभियान शुरू किया. इसी क्रम में मिर्जापुर कट, पटियासा के नजदीक तीन अपराधी संदिग्ध गतिविधियों के साथ देखे गए. तीनों अपराधियों ने मौजूद अवैध हथियार से पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. जिसका सामना पुलिस टीम काफी मुस्तैदी से करते हुए घटना पर काबू पा लिया गया. गिरफ्तार अपराधी अपने स्वीकारोक्ति बयान में गायघाट के संभावित मुखिया प्रत्याशी की हत्या करने के लिए 3 लाख रूपये की सुपारी लेने की बात स्वीकार की किया है. इस संबंध में अहियापुर थाना (गरहाँ ओपी कांड सं0-1693/25) में मामला दर्ज किया गया है. गौरव निखिल का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध तीन मामला पूर्व से दर्ज है.
