Patna: गया पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए एक महिला समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही अपहृत को सकुशल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में सरवहदा थाना क्षेत्र के नैली निवासी मुकेश ठाकुर, रंजीत ठाकुर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर निवासी अतिम कुमार, आदर्श कुमार उर्फ दिपु, अभिषेक कुमार और एक महिला का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक चार पहिया वाहन, एक टोटो, 6 मोबाईल, एक एसबीआई का ब्लैंक चेक बुक और एक बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को जितेद्र प्रसाद का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वो घर से वजीरगंज बारात में जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने संध्या करीब 7:30 बजे अपहरण कर लिया गया और फिरौती के लिए 3 लाख रुपया की मांग की गई. नगद नही रहने पर घर में रखे चारपहिया वाहन, टोटो एवं ब्लैंक चेक बुक की मांग की गई. इस संबंध में जितेद्र प्रसाद के पुत्र के लिखित आवेदन कपर रामपुर थाना (कांड संख्या-616/25) में मामला दर्ज किया गया. अपहृत के बरामदगी और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम तकनीकी अनुसंधान, संभावित ठिकानों की पहचान, एवं गुप्त सूचना तथा वादी के बताए गये चिन्हित स्थानों पर रेंकी कर घटना में संलिप्त चार आरोपी रंजीत कुमार, अतिम कुमार, आदर्श उर्फ दीपु, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन, टोटो, चेक बुक, बाईक एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया. पुछताछ के क्रम में आरोपी रंजीत कुमार ने बताया कि अपहृत जितेंन्द्र प्रसाद को इनके चचेरे भाई एवं इनकी मॉ के साथ नैली गाँव में रखे हुए है. रंजीत कुमार के निशांनदेही पर स्थानीय थाना को सूचित करते हुए नैली गॉव पहुँचकर रंजीत कुमार की माँ से पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपहृत व्यक्ति को मुकेश ठाकुर के घर में बन्द करके रखा गया है. महिला के निशांनदेही पर मुकेश ठाकुर के घर पहुँचकर एक बंद कमरे से अपहृत जितेन्द्र प्रसाद को सकुशल बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
