Ranchi: अफीम खेती में शामिल आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान में पुलिस 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही छापेमारी के दौरान एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. खूँटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में बीती रात अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा संलिप्त आरोपी के गिरफ्तारी के लिए चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान सायको थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़ीहातु निवासी लखीमनी देवी एवं अनीडीह के रहने वाले मंगरा पाहन को तथा मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम मुरूद निवासी मार्टिन ओड़ेया को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे सायको थाना (काण्ड संख्या-26/23) के फिरार आरोपी सलन हस्सा उर्फ छुरी को भी छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
