Patna: दशहरा, दीपावली, गांधी जयंती और छठ जैसे विशेष अवसरों पर बिहार की खादी अब उपभोक्ताओं के लिए खास तोहफा लेकर आई है. खादी मॉल, पटना और मुजफ्फरपुर में ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक की छूट का शानदार ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही दिए गए इस वेबसाइट, www.biharkhadi.com पर जा कर भी खारीददारी कर सकते हैं. यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही सीमित है.

मिली जानकारी के अनुसार इस ऑफर में भागलपुरी तसर सिल्क, सुजनी कला की साड़ियां, कॉटन साड़ियां, खादी कॉटन, भागलपुरी सिल्क, सुजनी, मधुबनी, बाटिक कला साड़ियां, खादी कुर्ता-सेट, कुर्ता, चादर, पर्दे और अन्य खादी उत्पाद आधे दाम पर उपलब्ध हैं. भागलपुरी तसर और सुजनी कला जैसे उत्पाद न केवल बिहार की पारंपरिक पहचान हैं, बल्कि देश-विदेश में भी इनकी बड़ी मांग रहती है.

गांधी जयंती के साथ यह ऑफर और भी विशेष महत्व रखता है. महात्मा गांधी की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के प्रतीक के रूप में अपनाई गई खादी आज भी भारतीय संस्कृति और परंपरा की धरोहर है. वहीं दशहरा और दीपावली के पर्वों पर लोग घरों की सजावट और नए परिधान खरीदने की परंपरा निभाते हैं. ऐसे में खादी के आकर्षक और छूट वाले उत्पाद लोगों की पहली पसंद बन सकते हैं.

छठ महापर्व के दौरान भी खादी उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। महिलाएं और परिवारजन पारंपरिक साड़ियों और वस्त्रों की खरीदारी में रुचि दिखाते हैं. यही कारण है कि खादी मॉल ने इस अवसर पर बड़े पैमाने पर छूट देने का निर्णय लिया है.

खादी विभाग का मानना है कि इस तरह के ऑफर न केवल उपभोक्ताओं को लाभान्वित करते हैं, बल्कि बुनकरों और शिल्पकारों को भी सीधा फायदा पहुंचाते हैं. खादी वस्त्रों की खरीद बढ़ने से स्थानीय कारीगरों की आय में सुधार होता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed