Ranchi: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का मार्ग लगातार आगे बढ़ रहा है. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त.सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच जारी है. अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी में अब तक लगभग 750 उम्मीदवारों का चयन हो चुका है.ल अब तक लगभग 750 उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, जिनमें अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी शामिल हैं. सभी को एक बार में नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि प्रतिदिन छोटे-छोटे बैचों में उम्मीदवारों का डिस्पैच किया जा रहा है. जिससे प्रक्रिया व्यवस्थित और त्रुटिरहित बनी रहे.

ARO रांची की टीम डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल वेरिफिकेशन, क्लियरेंस और रेजिमेंट-वार अलॉटमेंट की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी और निरंतर प्रयासों के साथ पूरा कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि चरणबद्ध डिस्पैच का उद्देश्य है कि हर उम्मीदवार को सही मार्गदर्शन और व्यक्तिगत सहायता मिल सके.

दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

ARO रांची ने यह भी बताया है कि दूसरी मेरिट लिस्ट शीघ्र जारी की जाएगी. इसके अंतर्गत और भी योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें, क्योंकि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिस्पैच के लिए समय कम मिलेगा और प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी. चरणबद्ध डिस्पैच के माध्यम से ये युवा विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना की शक्ति में नया जोश भरेंगे. अग्निवीर योजना ने झारखंड के युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर दिया है, बल्कि अनुशासन, साहस और राष्ट्रसेवा की राह भी प्रदान की है. चरणबद्ध डिस्पैच के माध्यम से ये युवा विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना की शक्ति में नया जोश भरेंगे. ARO रांची ने सभी चयनित उम्मीदवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि पूरी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी और अभ्यर्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed