Ranchi: ट्रांसफर-पोस्टिंग व ठेकेदारी मैनेज करने वाले गैंग का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों एक समूह बना कर राज्य के वरीय पदाधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग व ठेकेदारी मैनेज करने का आश्वासन देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना में सनहा दर्ज कर सज्जाद उर्फ़ मुन्ना तथा कैप्टन सिंह सलूजा को थाना बुलाकर पूछ ताछ किया गया. पूछ-ताछ एवं अब तक के किये गए जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि इस समूह में इन दोनों के अतिरिक्त जमशेदपुर सोनारी के आयन सरकार, हल्दीपोखर के रहने वाले चन्दन लाल, रांची कडरू के रहने वाले सूर्य प्रभात एवं अन्य कई लोग भी शामिल हैं. अब तक के जांच से यह पाया गया कि राज्य के अनेक वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण इच्छित स्थानों पर करने के सम्बन्ध में ये लोग आश्वासन दे रहे हैं. जांच में पीड़ित व्यक्तियों का पहचान किया जा रहा है. जांच की प्रगति के आधार पर अग्रतर कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा.
