Ranchi: दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल एक चोर समेत ज्वेलरी दुकानदार को हजारीबाग के बड़ाबाजार ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के छोटी ग्वालटोली निवासी पुरुषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू और सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली निवासी नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 268.53 ग्राम सोना, 39,000 रुपया नगद और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर को सरदार रणवीर सिंह के घर से दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने सोना-चाँदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में सदर (बड़ाबाजार) थाना (कांड सं. 326/25) में मामला दर्ज किया गया. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापामारी, तकनीकी शाखा की सहायता, CCTV फुटेज के से एक संदिग्ध की पहचान किया. जिसका पहचान पुरुषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू के रुप में किया गया. बीते रात हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है. सूचना पर एसआईटी छापामारी कर पुरुषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. तथा बताया कि चोरी के आभूषण अपने घर में छिपाकर रखे हैं और कुछ जेवरात खीरगांव स्थित वीणा ज्वेलर्स नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु सोनार को बेच दिये हैं. पुरुषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू और नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध आधा दर्ज मामला दर्ज है.
