Patna: जनसंपर्क के दौरा जदयू-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए तो कहासुनी होते होते मारपीट होने लगा. दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग चोटिल हुए है. मामला गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह मवल टोला का है. जानकारी के मुताबिक गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम संगवाडीह मवल टोला में जदयू एवं काग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता अपने अपने प्रतिनिधि के लिए जन संपर्क कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ गये और कहासुनी हुई जो आगे चलकर हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई. सूचना पर एसडीपीओ, गोपालपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. दोनो पक्षों के आवेदन पर (कांड संख्या 286/25 एवं 287/25) दर्ज किया गया है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कुछ लोग वोट मांगने निकले थे. इसी बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गई. जिसका विडियो मिला है. उस विडियो में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते लोग दिख रहे है. दोनो पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जो भी विधिसम्मत कार्रवाई है पुलिस द्वारा किया जाएगा.
