Patna: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण में घोषणा की. वही 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सबौर स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया. इसके अलावे भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा. नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा. सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा. भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा. वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन के लिए उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगाँव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना से भागलपुर पहुंचने के क्रम में भागलपुर जिला में प्रस्तावित हवाई अड्डा (सुल्तानगंज तथा गोराडीह) के स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को आवयश्यक दिशा-निर्देश दिए. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर परिसर में मुख्यमंत्री ने 72.32 करोड़ रुपये की लागत से कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के भवन का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निर्णय समर्थन प्रणाली के प्रयोगशाला, बिहार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर संग्रहालय एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के परीक्षण एवं प्रमाणन प्रयोगशाला का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषि सलाह के पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. कृषि संबंधित उन्नत तकनीक, उन्नत बीज एवं कृषि संबंधित नए प्रयोगों पर आधारित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने बिहार का धरोहर-मिथिला मखाना पर विशेष आवरण विमोचन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed