Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को रांची जिला के सभी अंचलों में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जनता दरबार का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. इसी क्रम में आज आयोजित जनता दरबार में राजस्व, सामाजिक सुरक्षा एवं प्रमाण-पत्र से संबंधित विभिन्न मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

सोनाहातू अंचल में ग्राम बारेंदा के आवेदक संतोष कुमार साहू के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार करते हुए लगान रसीद निर्गत किया गया. वहीं ग्राम डिबाडीह की शुकरु देवी एवं ग्राम ठंगरुडीह के राधा कृष्ण महतो को पारिवारिक प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया. माण्डर प्रखण्ड में आयोजित जनता दरबार के दौरान ग्राम झिंझरी के सुनील टोप्पो के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांग पेंशन का स्वीकृति प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया. ग्राम हातमा की किशोनती देवी को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई. ग्राम चटवल निवासी जुनैद अंसारी को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया, जबकि माण्डर अंचल अंतर्गत सरवा पंचायत के आवेदक विश्वेश्वर उरांव के भूमि संबंधी प्लॉट में सुधार किया गया.

सिल्ली अंचल में नागेडीह की सुषमा कुमारी को आय प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया. ग्राम लोदमु के मृतक के आश्रित केस्वा देवी को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित सविता देवी को एक लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई गई.

अनगड़ा अंचल में नारायण सोसो, जगदीश कुम्हार, रीना कुमारी, सोहराई गंझू, ठाकुर दास महतो, जयप्रकाश साहू एवं दिलमनी देवी के भूमि संबंधी पंजी-2 में सुधार किया गया. ग्राम चिलदाग के चमरु महतो के उत्तराधिकारी के लिए नामांतरण करते हुए शुद्धि-पत्र निर्गत किया गया. वहीं ग्राम टाटी की उर्मिला देवी को तत्काल आय प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया.

बेड़ो अंचल में ग्राम पांडेपारा निवासी अमित उरांव द्वारा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया गया था. जनता दरबार में ही आवेदक को जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया गया.

इसके अतिरिक्त ईटकी अंचल में जाति, आवासीय, आय, आचरण, पारिवारिक सदस्यता, केसीसी प्रमाण-पत्र, राजस्व एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 58, सिल्ली में 57, अरगोड़ा में 70 तथा नगड़ी में 93, चान्हो में 118 आवेदनों का निष्पादन किया गया. अन्य अंचलों में भी सैकड़ों आवेदनों का समाधान जनता दरबार के माध्यम से सुनिश्चित किया गया.

डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट किया है कि जनता दरबार प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी मंच है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ सहज रूप से प्राप्त हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed