Ranchi: जमशेदपुर पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए भाई-बहन-जीजा समेत चार आरोपी को 12 लाख के ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र केस्लैग रोड हरिजन बस्ती भालूबा के रहने वाले आलोक मुखी उर्फ सावन मुखी, सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शकुतला के मकान में किरायेदार जीजा धीरज कुमार तांती, बहन ज्योति मुखी और दुर्गा मैदान के पास रहने वाला सुनील कु प्रसाद का नाम शामिल है. आरोपी के पास से सोना का हार, बाला, कंगन, मंगटीका, नथिया, टॉप्स, चांदी का छल्ला, बाजू, सिक्का, स्कूटी (जेएच05ईई4657), मोबाईल और 70,000 रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि 7 दिसंबर को दिन में करीब 3 बजे अज्ञात अपराधी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी स्थित अमित सोलंकी के घर से सोना एवं चांदी के गहना चोरी कर लेने की सूचना मिली. इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना (कांड संख्या 180/2025) में मला दर्ज किया गया. मुख्यालय प्रथम डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मानवीय सूचना के आधार पर सर्वप्रथम चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी आलोक मुखी उर्फ सावन मुखी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के कुछ महत्वपूर्ण आभूषण अपनी बहन ज्योति मुखी एवं जीजा धीरज तींती को बेचने के लिए दे दिया है और कुछ आभूषण अपने घर में छिपा कर रखा है. आलोक मुखी उर्फ सावन की बहन ज्योति मुखी एवं जीजा धीरज तांती को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. दोनो ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी के स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही के आधार पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया के अनन्या ज्वेलर्स से सोने का एक हार, ज्योति मुखी एवं धीरज कुमार तांती के पास से नकद 70,000 रूपये, सोने का बाला, मंगटीका, चांदी कमरछल्ला, बाजूबंद, एक स्कूटी एवं मोबाईल बरामद किया गया. आलोक मुखी उर्फ सावन के पास से सोने का एक जोड़ा कंगन, मंगटीका, नथिया, झुमका, टॉप्स, चांदी का 42 सिक्का एवं घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया. टीम में शामिल पुलिसकर्मी बड़े ही नाटकीय ढंग से आदित्यपुर, बडा गम्हरिया स्थित अनन्या ज्वेलर्स ग्राहक बनकर पहुंची एवं चोरी का सोने की हार की बरामद किया. बरामद सभी आभूषणों की कीमत लगभग 14 लाख रूपये होगी. आलोक मुखी उर्फ सावना एवं उसका जीजा धीरज तांती दोनों पूर्व में जेल जा चुके है. और दोनों का आपराधिक इतिहास इतिहास रहा है.
