Ranchi: जमशेदपुर एसएसपी ने 9 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है. गोलमुरी, जुगसलाई व आजादनगर के थानेदार भी बदले गए है. एसएसपी नव इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. गोलमुरी थाना प्रभारी बश नारायण सिंह को पटमदा अचल निरीक्षक, जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी राजन कुमार को गोलमुरी थाना प्रभारी, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को यातायात थाना प्रभारी बिष्टुपुर, कोर्ट सुरक्षा प्रभारी चन्दन कुमार को आजादनगर थाना प्रभारी, सायबर अपराध थाना में तैनात बिरेन्द्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी, जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को साईबर अपराध थाना, सीसीआर में तैनात सचिन कुमार दास को जुगसलाई थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में तैनात संजय कुमार को सीसीआर और राजेंद्र मुंडा कोर्ट सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है.
