Ranchi: फर्जी दस्तावेज पर बियर-शराब खपाने वाले इंटरस्टेट गिरोह का बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है. फैक्ट्री से ट्रक में बीयर लोड कर बंगाल खपाने जा रहे तीन आरोपी को पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी में यूपी के गाजीपुर जिले के गमहर थाना क्षेत्र स्थित धारा निवासी अब्दुल बारीक, रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले सहबाज आलम और हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महूदी निवासी मुजफ्फर अंसारी का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से एक ट्रक (JH13E9304) उसमें लोड 1400 पेटी बियर और दो मोबाईल जप्त किया है. गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपी का पुलिस पता लगा रही है. अब तक के अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी गलत दस्तावेज, फर्जी गाड़ी नम्बर और नाम के आधार पर फैक्ट्री में ट्रासंपोर्टिंग के लिए माल लोड करके उसे रास्ते में चोरी कर बेचने का काम करने वाला गिरोह हैं.
बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से बियर लोड कर देवघर के बदले बंगाल भाग रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि एक बारह चक्का ट्रक बालडीह बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से बियर लोड हुआ है. जिसे देवघर जाना है. लेकिन गाड़ी चालक ट्रक को बंगाल में खपाने के उद्देश्य से ट्रक को बंगाल की ओर लेकर भाग रहा है. सूचना पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम बंगाल के सीमावर्ती सभी थानाओं को उक्त वाहन नम्बर की जानकारी देते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया. चेकिंग के दौरान पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित चेक पोष्ट पर ट्रक के साथ तीनो आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी को पुछताछ के लिए बालीडीह थाना लाया गया. पुछताछ में पता चला कि आरोपी अपना वास्तविक नाम छुपाकर तथा नकली दस्तावेज बनाकर बियर फैक्ट्री से लोड किये गये बियर को बंगाल में खपाने की योजना थी. पुछताछ में इस बात का भी पता चला कि इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी बड़बिल एवं अन्य कई जगहों से इसी प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाकर माल को फैक्ट्री से लोड कर चोरी कर बेच दिया था.
पेमेंट करने पर ट्रांसपोर्टर को हुआ शक तो खुला राज
मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विवेक कुमार साहू के लिखित आवेदन दिया गया. जिसमे बताया गया कि बसन्त पासवान नामक व्यक्ति ब्लैक बक ट्रांसपोर्ट एप के माध्यम से माल लोडींग करने के लिए सम्पर्क किया था. और बियर लोड होने के बाद जब उनके द्वारा माल ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा बसंत पासवान के द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बर पर भेजा गया तो उसमें एमडी फुरकान का नाम आया. शक होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी. ट्रांसपोर्टर विवेक कुमार साहू के आवेदन पर बालीडीह थाना (कांड सं0 141/25) मामला दर्ज किया गया.
