Patna: हथियार तस्करी के इंटरस्टेट कारोबार का खुलासा करते हुए मुंगेर के कोतवाली थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पंजाब के गुरदासपुर जिले के शेखवा थाना क्षेत्र के प्यारा निवासी प्रकट सिंह, मुंडी कराल निवासी मनजोत सिंह और मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी मो० आलम का नाम शामिल है. पंजाब निवासी आरोपी दो दिन पूर्व ट्रेन से मुंगेर पहुंचा था. आरोपी के निशानदेही पर 2 पिस्टल, 14 गोली, 4 मैगजीन, 8 एटीएम कार्ड, 1 ड्राईविंग लाईसेंस और 2 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक निजी होटल में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद-ब्रिक्री करने को इकट्ठा हुये है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित निजी होटल पहुँच कर छापामारी की गई. जिस क्रम में होटल के कमरा नं0-103 जो अंदर से बंद था. खुलवाया गया. जिसमें प्रगट सिंह व मनजोत सिंह को पकड़ा गया. कमरा की तलाशी मे 2 पिस्टल, 14 गोली, 4 मैगजीन, 8 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राईविंग लाईसेंस, 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपी ने हथियार के बारे में पूछने पर मो० आलम से खरीदने की बात बताई गई. आरोपी के निशानदेही के आधार पर नयारामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नौवागढ़ी से छापामारी कर मो० आलम को गिरफ्तार किया गया. जिसने अवैध हथियार की तस्करी में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया.इस संबंध में कोतवाली थाना (कांड संख्या-168/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *