Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से आगामी 20 सितम्बर को कुड़मी समुदाय द्वारा घोषित ‘रेल टोका’ या ‘रेल रोको’ आंदोलन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया. इस बैठक में उक्त आंदोलन से संबंधित सुरक्षा के मुद्दों पर आरपीएफ के वरीय अधिकारी, रेलवे के वरीय अधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ व्यापक रूप से चर्चा की गयी. डीजीपी ने बैठक में सभी एसपी को आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये राज्य में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विशेष रूप से हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला, चाईबासा, पलामू, दुमका आदि जिलों के रेल मार्गों के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों, रेल लाईनों पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने को कहा है. इन जगहो पर सुरक्षा उपकरणों के साथ ब्रीफ कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, स्टेशनों के आउटसाईड में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने, एम्बुलेंस, दंगारोधी वाहन को आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्त करने को कहा है. साथ ही आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना, को रोकने के लिये रेलवे पुलिस, रेलवे कर्मियों के साथ आसुचना तंत्र को मजबुत करते हुए आरपीएफ, जीआरपी के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये गश्ती करने तथा आंदोलन के दौरान चिन्हित नेता को डिटेन करने का निर्देश दिया. उन्होने संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क स्थापित कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने, संवेदनशील जगहों पर बीएनएसएस की धारा 163 की कार्रवाई करवाने, बल को भीड़ लगने से पहले ही प्रतिनियुक्त करने, ट्रेनों पर पथराव न हो इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, संवेदनशील जगहों पर बैरिकेटिंग करने, ड्रोन से निगरानी करने, बलों का आवासन एवं भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया.
किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिये सभी रेलवे पुलिस पदाधिकारी को 24X7 कन्ट्रोल रूम कार्यरत रखने एवं जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी को अपने स्तर से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
बैठक में रेल आईजी अमोल विनुकांत होमकर, विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार, आईजी अभियान डॉ० माईकलराज एस० एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आरपीएफ आईजी, ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे, जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी डीआरएम राँची, चक्रधरपुर, धनबाद के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.
