Ranchi: ज्वेलरी शॉप फायरिंग की घटना से प्रेरित होकर गूगल से हजारीबाग के विभिन्न कारोबारी का मोबाइल नंबर निकालकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस धनबाद से गिरफ्तार किया है. भूली ओपी क्षेत्र के अंसार नगर निवासी आरोपी राशिद जावेद उर्फ संजू के पास से धमकी में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया. आरोपी पुलिस को बताया कि हाल ही में हजारीबाग में एक ज्वेलरी शॉप में हुई गोलीबारी की घटना से प्रेरित होकर उसने गूगल से हजारीबाग के विभिन्न स्वर्ण व्यवसायियों और अन्य बड़े व्यापारियों के मोबाइल नंबर निकालकर रंगदारी मांगनी शुरू की.
सोनी अलंकार ज्वेलर्स के मालिक के अतिरिक्त उसने बिहार शू और युवराज ज्वेलर्स के मालिकों को भी पैसे की धमकी दी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 मई को हजारीबाग के दीपुगढ़ा चौक स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्युफ कॉल (VoIP कॉल) के माध्यम से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. कॉल करने वाले ने रंगदारी नहीं देने या पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. तकनीकी शाखा की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने मुख्य आरोपी राशिद जावेद उर्फ संजू को रहमतगंज से गिरफ्तार किया.
आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध बैंक मोड़ थाना में पूर्व से चार मामले दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed