Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता भाई-बहन की जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम देने का घोषणा रांची पुलिस ने किया है. इससे पूर्व लापता बच्चों की जानकारी देने वालों के लिए पुरस्कार की राशि 50,000 था. वही सोमवार को एडीजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में धुर्वा थाना (कांड सं0-01/26) में दर्ज मामले के उद्भेदन के लिए गठित विशेष टीम के पदाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में की गयी. बैठक में एसएसपी, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी एवं ट्रैफिक एसपी सहित विशेष टीम के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में धुर्वा थाना (कांड सं0-01/26) में व्यपहृत बालक अंश कुमार एवं अंशिका कुमारी की बरामदगी के संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की गयी. मामले में अबतक पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई और कार्ययोजना के संबंध में परिचर्चा की गयी. एडीजी द्वारा विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर अनुपालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ग्रामीण एसपी एवं ट्रैफिक एसपी के द्वारा एसएसपी के नेतृत्व में “नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी” द्वारा संचालित “बचपन बचाओ आंदोलन” संगठन सहित “एवीए फाउंडेशन” के स्टेट को-ऑर्डिनेटर, ब्रजेश मिश्रा, चाईल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट राहुल मेहता, छोटानागपुर सांस्कृतिक संगठन की सच्ची कुमारी एवं अन्य के साथ पैन इंडिया स्तर पर कुल 20 राज्यों में 439 जिलों के एनजीओ के कार्यकत्ताओं एवं चाईल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट के साथ मिलकर धुर्वा क्षेत्र से लापता हुए बच्चे अंश एवं अंशिका के खोजबीन एवं बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर किये गये कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. तथा सभी संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में एनजीओ कार्यकर्ताओं की मदद से गुम हुए उपरोक्त बच्चों की बरामदगी के लिए रांची पुलिस की सहायता के लिए अपील की गयी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed