Patna: बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है. ऐतिहासिक राजगीर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दस दिवसीय हीरो पुरुष एशिया कप हॉकी-2025 का कल (शुक्रवार) से बिहार के राजगीर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय खेल दिवस” पर मुकाबले शुरू होने वाले हैं. यह एशिया कप हॉकी मुकाबले का 12वां संस्करण है, जिसमें एशिया के आठ शीर्ष देशों की टीमें यथा भारत, जापान, चीन, कज़ाखस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे की हिस्सा ले रही हैं। ये सभी आठ टीमें राजगीर पहुंच चुकी हैं.
विभिन्न होटलों में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पर्याप्त सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था
ऐतिहासिक नगरी राजगीर के विभिन्न होटलों में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पर्याप्त सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जबकि भारतीय हॉकी टीम के सदस्य खेल परिसर में ठहरेंगे. सभी मैच कल से राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेले जाएंगे. इसका फाइनल मुकाबला आगामी 7 सितंबर को खेला जाएगा. यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 2026 विश्व कप हॉकी के लिए क्वालीफायर भी है. एशिया कप हॉकी के पिछले 11 इस संस्करणों में गत विजेता दक्षिण कोरिया ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-सीईओ रवींद्रन शंकरण ने कहा कि यह पहला मौका है जब पुरुष एशिया हॉकी कप बिहार के राजगीर में आयोजित किया जा रहा है. यह एशिया कप हॉकी का 12वां संस्करण है, जिसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. उन्होंने बताया कि अबतक आयोजित 11 संस्करणों में से, गत विजेता दक्षिण कोरिया पुरुष एशिया कप में भाग लेने वाली सबसे सफल टीम है. क्योंकि उसने वर्ष 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में पांच बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. जबकि मेज़बान भारत ने 2003, 2007 और 2017 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. जबकि पाकिस्तान ने भी वर्ष 1982, 1985 और 1989 में तीन बार इसका खिताब जीता है.
एशिया कप के सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-सीईओ ने बताया कि हॉकी प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखने के लिए आकर्षित करने के लिए हॉकी इंडिया ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राजगीर में होने वाले एशिया कप के सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क होगा. हॉकी मैच देखने के लिए निःशुल्क टिकट कोई भी प्रशंसक www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप पर जाकर अपने टिकट के लिए पंजीकरण करा सकता है. जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें एक वर्चुअल टिकट प्राप्त होगा. आयोजन स्थल पर किसी भी तरह के भीड़-भाड़ से बचने और प्रशंसकों को बिना किसी खर्च के विश्वस्तरीय हॉकी के रोमांच का आनंद लेने के लिए ये व्यवस्था की गई हैं, जिससे यह खेल पहले से कहीं अधिक लोकप्रियता हासिल कर सके. इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को कुल चार मैच खेले जाएंगे. मेजबान भारत को पूल-ए में जापान, चीन और कज़ाखस्तान के साथ रखा गया है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को चीन के खिलाफ करेगा. उसके बाद 31 अगस्त को जापान से और फिर 1 सितंबर को कज़ाखस्तान के खिलाफ अपना अंतिम पूल मैच खेलेगी. पूल-ए में भारत-चीन के अलावा, जापान और कज़ाखस्तान भी आपस में पहले ही दिन भिड़ेंगे. जबकि पूल-बी में मलयेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे की टीमें शामिल हैं.
उद्घाटन मैच मलयेशिया और बांग्लादेश के बीच
उद्घाटन मैच मलयेशिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जबकि पहले दिन का दूसरा मैच दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे के बीच खेला जाएगा. हॉकी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न जिलों और देश के विभिन्न राज्यों में “ट्रॉफी गौरव यात्रा” भी निकाली गई है. यह यात्रा 29 अगस्त को राजगीर पहुंचकर समाप्त होगी. बिहार के लिए पुरुष हॉकी एशिया कप की मेजबानी गर्व की बात है. शंकरण ने बताया कि “यह मेजबानी न केवल राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की वैश्विक छवि को भी मज़बूत करेगा
