Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार वस्त्र एवं चर्म नीति 2022 के अन्तर्गत बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में उच्च गुणवत्ता के बैग निर्माण की नई औद्योगिक इकाई (कॉसमस लाइफ स्टाइल प्रा लि) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कॉसमस लाईफस्टाईल प्रा लि यूनिट का निरीक्षण किया. साथ ही यहां कराए जा रहे बैग निर्माण कार्यों को देखा और कार्यरत लोगों से बातचीत कर पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. यहां निर्माण कार्य में लगे लोगों ने मुख्यमंत्री को बैग के निर्माण कार्य कटिंग, स्टिचिंग आदि के बारे में बताया. यहां निर्मित बैग को भी मुख्यमंत्री ने देखा और उसकी प्रशंसा की. साथ ही निर्माण कार्य में लगे लोगों का उत्साहवर्द्धन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग राज्य में औद्योगिक इकाइयों को लगाने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति बनाई गई है. जिसमें निवेशकों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. आज इस औद्योगिक इकाई का उद्घाटन हुआ है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले बैग का निर्माण किया जा रहा है. यहां पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बैग के निर्माण कार्य में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की औद्योगिक इकाई के स्थापित होने से आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिलेगी. जिससे इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. हम युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.
बता दे कि यह औद्योगिक इकाई (कॉसमस लाइफ स्टाइल प्रा लि) उच्च गुणवत्ता वाले, कम कीमत के बैग एवं उससे संबंधित सहायक उपकरणों का निर्माण कर रही है. इस औद्योगिक इकाई में लगभग 1200 लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिसमें 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. इस औद्योगिक इकाई को बिहार वस्त्र एवं चर्म नीति, 2022 के तहत कुल 05 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है, जिस पर 37 करोड़ रुपये निवेश कर संयंत्र स्थापित की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed