Ranchi: झारखंड राज्य स्थापना का सिल्वर ज्युबिली कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर राजधानी रांची के पुलिसकर्मियों का छुट्टी रद्द रहेगा. सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मिलेगी. पूर्व से स्वीकृत अवकाश के लिए भी अनुमति लेनी होगी. रांची एसएसपी राकेश रंजन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश के अनुसार झारखण्ड स्थापना दिवस तथा झारखण्ड उच्च न्यायालय के स्थापना का सिल्वर ज्युबिली कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पदधिकारियों, बलों की प्रत्तिनियुक्ति 11 से 16 नवम्बर तक किया जाना है. इसके मद्देनजर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से 16 नवम्बर तक विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी तरह की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है. पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश में प्रस्थान परवाना स्वीकृत किए जाने के पूर्व संबंधित पदाधिकारी को अनुमति प्राप्त कराने को कहा गया है. सभी थाना, ओपी, शाखा प्रभारी, परिचारी प्रवर एवं संबंधित डीएसपी को आदेश दिया जाता है कि अवकाश में रहने वाले अधीनस्थ सभी पुलिस पदधिकारी, कर्मी अविलंब संपर्क स्थापित कर 10 नवम्बर तक अपने कर्तव्य पर वापस योगदान कराने को कहा गया है. इसका प्रतिवेदन भी मांगा गया है.
