Ranchi: जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी, अंचल निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मैजूद थे. बैठक में वर्ष 2024 के अपराध आंकड़ों का समीक्षा किया गया. परसुडीह, कदमा व सोनारी थाना क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से अपराध में वृद्धि हुई है. तीनो थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वाहन चोरी की घटना में वृद्धि होने के कारण बिष्टुपुर, जुगसलाई एवं साकची थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. अधिक संख्या में वारंट लंबित रहने के कारण जुगसलाई, और परसुडीह थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वही अगले एक सप्ताह के अंदर वारंट, समन, नोटिस व कुर्की को कोर्ट से बुझारत कराकर लंबित आंकड़ा का मांग की मांग की गई. सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त करवाई का निर्देश दिया है.
डीएसपी के नेतृत्व में एंटी व्हीकल थेफ्ट, एंटी स्नैचिंग, एंटी गृहभेदन, एवम एंटी मादक द्रव्य तस्करी की टीम पूर्व में गठित की गई है. उक्त टीम को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त करवाई का निर्देश दिया गया है. NDPS कांडो के आरोपी के विरुद्ध PITएनडीपीएस, निगरानी प्रस्ताव खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन अपने थाना के पदाधिकारियों के साथ morning meeting कर tasking करेंगे तथा कार्य का मॉनिटरिंग करेंगे. जिन अपराधियों पर 2 से अधिक संगीन काण्ड दर्ज है, वैसे अपराधियों के विरूद्ध सीसीए व निगरानी प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
5 दिन के अंदर पासपोर्ट का सत्यापन कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया. किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे. Emergency Response Support System 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 15 मिनट के अंदर Respond करने के लिए निर्देशित किया गया. आगामी सरस्वती पूजा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार sound pollution न हो यह सुनिश्चित करेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर Loudspeaker act के तहत करवाई करे.
बैठक के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही सेवानिवृत होने वाले पदाधिकारीव कर्मियों को विदाई दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed