Patna: गोपालगंज के सहदुल्लेपुर मठिया में शादी में डीजे पर डांस करने के कट्टा से फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. युवक की पहचान सुनील राम के रुप में की गई है. सुनील राम को पेट में गोली लगी है. आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के ग्राम सहदुल्लेपुर मठिया में बिट्टु साह के बहन की शादी के अवसर पर डीजे पर डांस करने के क्रम में सुजीत गिरी एवं संजय सहनी बारी बारी से कट्टा से फायर कर रहा था. पुनः सुजीत गिरी फायरिंग किया. जिससे सुनिल राम के पेट में गोली लग गई. जख्मी सुनील राम को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया. जहाँ चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए जख्मी सुनील राम को गोरखपुर रेफर किया गया. जिस संर्दर्भ टाउन थाना (कांड सं.-866/25) मामला दर्ज किया गया है.
