Ranchi: पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से तदाशा मिश्र की अध्यक्षता में अवैध अफीम की खेती से प्रभावित जिले रांची चतरा, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, लातेहार, सरायकेला-खरसावां एवं खूँटी के एसपी के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के क्रम में वर्ष 2025 में किये गये अवैध अफीम की खेती के विनष्टिकरण का आकड़ा, पिछले फसलीय वर्ष 2024-2025 में विनष्टिकरण किये गये भूमि के GR के सत्यापन की स्थिति, विनष्टिकरण के संदर्भ में प्रतिवेदित कांडो की अद्यतन स्थिति, अवैध अफीम की खेती में संलिप्त बड़े तस्करों की पहचान कर की गई कार्रवाई की स्थिति. वर्ष 2025 में समर्पित PIT NDPS Act के प्रस्ताव की स्थिति, अवैध अफीम की खेती के विरूद्ध किये गये प्रयास यथा-जागरूकता अभियान एवं वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास की स्थिति एवं जिला स्तरीय NCORD बैठक की विवरणी से संबंधित विस्तृत रूप से चर्चा की गई. समीक्षोपरांत डीजीपी द्वारा एनडीपीएस से संबंधित अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण पर बल दिया गया. अवैध मादक पदार्थ का सेवन, खेती, व्यापार आदि की रोकथाम के लिए व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए बिन्दुवार निम्नांकित निर्देश दिया गया. एनडीपीएस के महत्वपूर्ण कांडों में फॉरवर्ड, बैकवर्ड लिंक स्थापित किया जाय ताकि संलिप्त अपराधियों के अंत तक पहुँचा जा सके जिससे सरगना का पता लगाकर वांछित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. अवैध अफीम की खेती की रोकथाम के लिए संबंधित एजेंसी यथा-राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग सूचना संकलन कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए, संयुक्त रूप से अवैध अफीम की खेती किये जाने वाले जमीन (स्थल) सरकारी, रैयती एवं वन भूमि का पता लगा कर आवश्यकतानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई करें. विशेष शाखा एवं NCB से प्राप्त आसूचना के सत्यापनोपरान्त यथाशीघ्र वांछित कार्रवाई के साथ मानकी, मुण्डा, मुखिया, जनप्रतिनिधियों एवं महिला समिति से सम्पर्क कर उनका सहयोग लेते हुए साथ ही ड्रोन कैमरा का प्रयोग कर अफीम की खेती के विनष्टिकरण के संबंध में वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. एसपी एनडीपीएस मामले के आऱोपी एवं उसके सरगना साथ ही साथ संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की विवरणी प्राप्त कर वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. अफीम की खेती करना एवं उसके दुष्प्रभाव का विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में उक्त भूमि पर वैकल्पिक खेती के लिए फलदायक बीजों का वितरण कराना सुनिश्चित की जाय.

इस बैठक में डीजीपी के अतिरिक्त सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक, सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बोकारो, पलामू जोन के आईडी, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग रेंज के डीआईजी एवं रांची, चतरा, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, लातेहार, सरायकेला-खरसावाँ एवं खूँटी के एसपी उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *